1. एक सोशल स्टॉक एक्सचेंज (Social Stock Exchange) की शुरुवात करने के लिए किस नियामक निकाय ने भारत में एक फ्रेमवर्क (Framework) को अधिसूचित (Notified) किया है?
उत्तर- भारतीय प्रत्याभूति और विनिमय बोर्ड (Guarantee and Exchange Board of India) द्वारा भारत में एक सोशल स्टॉक एक्सचेंज (Social Stock Exchange) की शुरुवात करने के लिए एक फ्रेमवर्क (Framework) को अधिसूचित किया है | इस नई विनिमय (Exchange) की श्रेणी द्वारा सामाजिक उधमों (Social Enterprises) को धन जुटाने के और भी अवसर प्रदान किये जायेंगे | सोशल स्टॉक एक्सचेंज (Social Stock Exchange) स्टॉक एक्सचेंज पर अलाभकारी संगठन (Not-For-Profit Organization) को सूचीबद्ध करता है और उन्हें वैकल्पिक फंड (Alternative Fund) को जुटाने का अवसर प्रदान करता है |
2. अभी जल्दी के NSO के डेटा के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत देश की GDP विकास दर कितनी थी?
उत्तर- राष्ट्रीय सांखियकी कार्यालय (National Statistics Office) द्वारा अभी जल्दी में पेश किये गए आकड़ो के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था 1 वर्ष में सबसे तेज गति से बढ़ी है | इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सकल घरेलु उत्पाद (Gross Domestic Product) में 13.5% की वृद्धि हुई है | यह वृद्धि RBI के 16.2% आर्थिक विकास के अनुमान से कम है |
3. 2022 में G20 की अध्यक्षता किस देश के पास है?
उत्तर- 20 देशो के समूह के पर्यावरण अधिकारियों ने जलवायु कारवाई और यूक्रेन में युद्ध के वैश्विक प्रभाव पर बातचीत के लिए इंडोनेशिया के बाली द्वीप में मुलाकात की | उन्होने जलवायु परिवर्तन से लड़ने और विकासशील और विकसित देशो के बीच लक्ष्यों को सिंक्रनाइज़ करने के लिए प्रत्येक G20 राष्ट्र के योगदान और कार्यान्वयन पर भी वार्तालाप की |
4. LIC की स्थापना कब की गयी थी और LIC द्वारा 2022 में कितने साल पुरे कर लिए जायेंगे |
उत्तर- जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation, LIC) भारतीय सरकार (Indian Government) के अधीन कार्य करने वाली जीवन बीमा कंपनी है | इस कंपनी की स्थापना 1 सितम्बर 1956 को की गयी थी और यह कंपनी इस वर्ष 1 सितम्बर 2022 को यानि की आज ये कंपनी अपने 66 वर्ष पूर्ण करने जा रही है | LIC को स्थापित करने का लक्ष्य लोगों के जीवन के खतरे को कम करना था |
5. किस संस्थान द्वारा देश में मृत्यु दर, रुग्णता और सामाजिक आर्थिक बोझ की रिपोर्ट जारी की गयी है?
उत्तर- इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) ने देश में मृत्यु दर, रुग्णता और सामाजिक आर्थिक बोझ पर एक अध्यन जारी किया गया है | इस अध्यन के अनुसार, भारत में प्रतिवर्ष 45 हज़ार लोग सांप के काटने से मरते है, बस 30% लोग ही अस्पताल तक पहुंचकर अपना उपचार करवा पाते है |